Archived

महामहिम की इफ्तार पार्टी में तीसरे साल भी नहीं गए पीएम मोदी

Special Coverage News
2 July 2016 7:13 PM IST
महामहिम की इफ्तार पार्टी में तीसरे साल भी नहीं गए पीएम मोदी
x
नई दिल्ली : देश के महामहिम राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की तरफ से शुक्रवार रात आयोजित इफ्तार पार्टी में पीएम मोदी नहीं पहुंचे। यह लगातार तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में शिरकत नहीं की। हालांकि उन्होंने वहां नहीं पहुंचने के लिए खेद जताया। मोदी सरकार की तरफ से अरुण जेटली पार्टी में शरीक हुए।

कौन- कौन नेता रहे मौजूद
राष्ट्रपति की इफ्तार पार्टी में उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें वित्त मंत्री अरुण जेटली, सोनिया गांधी, मुख्तार अब्बास नकवी, गुलाम नबी आजाद, अरविंद केजरीवाल, शीला दीक्षित औक सीताराम येचुरी भी नजर आए। इसके अलावा पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित समेत कई राजनयिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।




राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इफ्तार पार्टी में राष्ट्रपति ने कहा कि वह सभी से इस पवित्र महीने में प्रेम, स्नेह एवं आपसी विश्वास फैलाने का आग्रह करते हैं।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि भारत की मिलीजुली संस्कृति में रमजान का पर्व प्रत्येक भारतीय के मन में एकता और गौरव की भावना का संचार करेगा।
Next Story