Begin typing your search...

LIVE राष्ट्रपति चुनाव: वोटिंग शुरू, PM मोदी ने डाला पहला वोट, वैंकेया नायडू ने कहा रामनाथ कोविंद ही जीतेंगे

संसद भवन और देश के अलग-अलग राज्यों की विधानसभाओं में देश के 14 राष्ट्रपति के लिए सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।

LIVE राष्ट्रपति चुनाव: वोटिंग शुरू, PM मोदी ने डाला पहला वोट, वैंकेया नायडू ने कहा रामनाथ कोविंद ही जीतेंगे
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: संसद भवन और देश के अलग-अलग राज्यों की विधानसभाओं में देश के 14 राष्ट्रपति के लिए सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। मुख्य मुकाबला राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और UPA की उम्मीदवार पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बीच है। कोविंद का पलड़ा काफी भारी बताया जा रहा है। उधर, चुनाव से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दे दी। मतदान शाम पांच बजे तक होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी के नेता मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेताओं ने वोट डाल दिया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में CM योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाल दिया है। वहीं बीजेपी औक कांग्रेस समेत कई पार्टियों के नेता वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंच गए हैं।
संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में वोटिंग की व्यवस्था की गई है, वहीं राज्य विधानसभाओं में वहां के निर्वाचित सदस्य वोट डालेंगे। 20 तारीख को परिणाम आएंगे। वोटिंग से पहले केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने कहा कि रामनाथ कोविंद सम्मानजनक मार्जिन से यह चुनाव जीतेंगे। समाजवादी पार्टी ने अपने विधायकों और सांसदों को मीरा कुमार के समर्थन में वोट करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने 84 के दंगों की वजह से मीरा कुमार को वोट देने से इनकार कर दिया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कोविंद की जमकर तारीफ़ की है। मीरा कुमार को औपचारिक उम्मीदवार बताया है।
Special Coverage News
Next Story