Begin typing your search...

Live राष्ट्रपति चुनाव: मतगणना जारी, पहले राउंड में कोविंद 60,683 वोटों से आगे

संसद भवन में देश के 14वें राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए चल रही मतगणना का पहला राउंड पूरा हो गया है।

Live राष्ट्रपति चुनाव: मतगणना जारी, पहले राउंड में कोविंद 60,683 वोटों से आगे
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्‍ली: संसद भवन में देश के 14वें राष्‍ट्रपति के चुनाव के लिए चल रही मतगणना का पहला राउंड पूरा हो गया है। पहले राउंड में कोविंद को जहां 60683 वोट वैल्‍यू मिले हैं, वहीं मीरा कुमार के खाते में 22941 वोट वैल्‍यू गए हैं। पहले राउंड में असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और बिहार के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
आपको बता दें कि हर दो घंटे में वोटों की गिनती का अपडेट आएगा। वोटों की गिनती चार अलग-अलग टेबल पर होगी और गिनती के कुल आठ राउंड होंगे। जानकारी के मुताबिक अबतक सासंदों के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और अब विधायकों के वोटों की गिनती की जा रही है। मतगणना शाम पांच बजे तक पूरी हो जाने की उम्‍मीद है।
पहली राउंड के आंकड़ों के मुताबिक NDA उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद को 552 सांसदों ने वोट दिए हैं, जबकि मीरा कुमार के पक्ष में 225 सांसदों के वोट गए हैं। गौरतलब है कि देश का नया राष्‍ट्रपति चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था। 25 जुलाई को नए राष्‍ट्रपति शपथ लेंगे।
Special Coverage News
Next Story