Begin typing your search...

PM मोदी पहुंचें देहरादून, करेंगे केदारनाथ मन्दिर में पूजा

prime minister narendra modi to visit uttarakhand today

PM मोदी पहुंचें देहरादून, करेंगे केदारनाथ मन्दिर में पूजा
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

देहरादून: प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहुंच गए. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी अगवानी की. पीएम यहाँ से केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने जायेंगे. केदारनाथ मंदिर के आज कपाट खुलेगें.


पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे जो मंदिर खुलने के पहले दिन पूजा अर्चना करेंगे. उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल मौजूद रहेंगे. केदारनाथ धाम बाबा भोले का स्थान है. कहा जाता है बाबा के दर्शन मात्र से सभी कष्ट कट जाते है. पीएम देश के मुखिया है तो देश के लिए पीएम हमेशा पूजा अर्चना करते नजर आते है.


कुछ देर बाद उन्‍होंने केरादनाथ के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी। वहीं, ढाई हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच गए हैं। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए मंदिर को दस कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है. इस बीच शाम को उत्सव डोली भी केदारनाथ पहुंच गई है.


वैदिक मंत्रोच्चारण और पौराणिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर के कपाट बुधवार सुबह 8.50 पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।प्रधानमंत्री के आगमन के तहत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. केदारनाथ को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.


यहां पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साढ़े चार सौ जवान तैनात किए गए हैं. मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का काम पूरा करने के साथ ही प्रवचन हाल एवं प्री-फ्रेबिकेटेड हटों दुरुस्त कर लिया गया है. प्रधानमंत्री के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया जाना है। इसके लिए वेदपाठी केदारनाथ पहुंच चुके हैं.

शिव कुमार मिश्र
Next Story
Share it