Begin typing your search...

राजनाथ सिंह जाएंगे पाकिस्तान, करेंगे आमने-सामने बात

राजनाथ सिंह जाएंगे पाकिस्तान, करेंगे आमने-सामने बात
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: आगामी 3 और 4 अगस्त को गृहमंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान जाएंगे। जम्मू- कश्मीर में बढ़ते तनाव और पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद किसी केंद्रीय मंत्री का ये पहला पाकिस्तान दौरा है। राजनाथ सिंह और नवाज़ शरीफ के बीच सार्क सम्मेलन में द्विपक्षीय बातचीत होने की संभावना है।

गौरतलब है कि गृहमंत्री का 'सार्क' दौरा तब और अहम हो जाता है जब कश्मीर में मौजूदा हालात को लेकर पाकिस्तान सरकार की ओर से काफी उकसाने वाले बयान आ रहे हैं। सार्क बैठक में भारत जिंदा पकड़े गए आतंकियों की जानकारी भी साझा करेगा। गृह मंत्री सार्क सम्मेलन में सीमा पार से बढ़ते आतंक का मुद्दा भी उठाएंगे।

सार्क में भारत की हमेशा से ही बड़ी भूमिका रही है। कश्‍मीर घाटी में लश्कर के ज़िंदा पकड़े गए आतंकवादी सैफुल्लाह से पूछताछ से यह साबित हो चुका है कि घाटी में तनाव फैलने के लिए पाकिस्तान फ़िदायीन दस्ते भेज रहा है।

भारत इस सम्मेलन में इसलिए भी हिस्सा ले रहा है, क्योंकि अगर एक भी सदस्य इस बैठक में मौजूद नहीं होता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान को ऐसी कोई वजह हाथ में दी जाए और पड़ोसी देश को भारत की गंभीरता पर सवाल उठाने का मौका मिले।
Special Coverage News
Next Story