Begin typing your search...
पाक की खुली पोल अली ने कबूला लश्कर का हूं आतंकी, लाहौर है घर

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले पाकिस्तान की सच्चाई एक बार फिर सबके सामने है। सेना के साथ हुई मुठभेड़ में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी बहादुर अली ने कबूल किया है कि वो पाकिस्तान का रहनेवाला है। गौरतलब है कि कारगिल विजय दिवस पर सीमा लांघने की कोशिश में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में जवानों ने मंगलवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था
सूत्रों ने बताया कि जिंदा पकड़ा गया आतंकी पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है। 22 साल का यह आतंकी लश्कर तैयबा से जुड़ा है। इसका कोड नाम सैफुल्ला है। बहादुर अली एनआईए की कस्टडी में है और एनआईए उसे पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर आई है। बहादुर अली का कबूलनामा मोबाइल पर रिकॉर्ड है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर समेत भारत के अन्य हिस्सों में आतंकवादी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान का हाथ है, यह साफ हो चुका है। इसके स्पष्ट सबूत भी मिल चुके हैं। उन्होंने कहा, अब तो पकड़े जाने पर आतंकवादी भी खुद ही बता देते हैं कि उन्हें आईएसआई ने भेजा है।
Now terrorists who are being captured are themselves confessing they have been sponsored,sent by Pak ISI.Bluff stands called-Jitendra Singh
— ANI (@ANI_news) July 28, 2016
Next Story