
Archived
IMO अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय महिला बनी मर्चेंट नेवी कैप्टन राधिका मेनन
Special Coverage News
9 July 2016 7:38 PM IST

x
राधिका मेनन आज से चार साल पहले वो पहली महिला थी जिन्हे मर्चेंट नेवी में कैप्टन बनाया गया था |
अब उन्ही राधिका मेनन को उनके अदम्य साहस के लिए अंतर्राष्ट्रीय मरीन ऑर्गनाइजेशन ने सम्मानित करने का फैसला किया है | राधिका मेनन ऐसी एकमात्र भारतीय महिला है जिन्हे ये अवॉर्ड दिया जाएगा |
राधिका मेनन ने समुद्र में फंसे 7 ऐसे मछुआरों की जान बचाई थी, जिन्हें बचाना करीब-करीब नामुमकिन हो गया था. पिछले साल जून में आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा से ओडिशा के गोपालपुर जा रही मछुआरों की एक नाव दुरगम्मा समुद्री तूफान में फंस गई और उसका इंजन भी खराब हो गया. मछुआरों के परिवारवालों को लगा कि वो सभी डूब गए हैं और वो उनके क्रिया कर्म की तैयारी करने लगे, तभी उन्हें फोन आया कि सभी मछुआरों को बचा लिया गया है.
राधिका मेनन और उनकी टीम ने तूफ़ान के बाबजूद भी सभी मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया था | मेनन ने ईमेल के जरिये कहा है कि वह इस सम्मान के लिए आभारी है | साथ मर ये भी कहा कि तूफ़ान में फसे लोगो को सुरक्षित बाहर निकालना उनकी ड्यूटी थी |
Next Story