Begin typing your search...

संसद का मानसून सत्र शुरू, PM मोदी ने कहा सभी दल राष्‍ट्रहित में करें फैसला, बताया GST का मतलब

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरु हो गया है।

संसद का मानसून सत्र शुरू, PM मोदी ने कहा सभी दल राष्‍ट्रहित में करें फैसला, बताया GST का मतलब
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरु हो गया है। आज संसद में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोनों सदनों के वर्तमान सदस्यों के निधन के मद्देनजर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद दिनभर के लिये स्थगित हो जायेगी। दो राज्यसभा सदस्यों बीजेपी सांसद अनिल माधव दवे और कांग्रेस सांसद पलवई गोवर्धन रेड्डी व लोकसभा सांसद विनोद खन्ना का निधन हो गया था। मॉनसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा।
बता दे कि मानसून सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में उम्‍मीद जताई कि राष्‍ट्रहित के सभी दल साथ मिलकर काम करेंगे। उन्‍होंने कहा कि विपक्षी दल जब मिलकर राष्‍ट्रहित के लिए काम करते हैं तो GST पास होता है। PM मोदी ने
GST
का नया मतलब बताया है 'ग्रोइंग स्ट्रॉंगर टुगेदर'। राष्ट्रपति चुनाव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी दलों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आम सहमति रहती, तो अच्छा रहता। अब तक आपस में कटुता का कोई भाव नहीं आया, इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
वही कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष इस सत्र में सरकार पर हावी होने के लिए पूरी रणनीति के साथ तैयार है। विपक्ष किसान, कश्मीर, चीन, गोरक्षक और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा। संसद सत्र शुरु होने की पूर्व संध्या पर राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सिक्किम में चीनी सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इसके लिए चीन जिम्मेदार है। देश की सुरक्षा का मामला होने की वजह से इसे संसद में जरूर उठाया जाएगा। कश्मीर के हालात पर आजाद ने कहा कि सरकार ने वहां बातचीत के सारे रास्ते बंद कर दिये हैं। यहां तक कि कोई एक झरोखा भी नहीं खुला है। कश्मीर में राजनीतिक घुटन का माहौल है।
Special Coverage News PB
Next Story