Begin typing your search...
उपराष्ट्रपति चुनाव: वेंकैया नायडू ने भरा नामांकन, PM मोदी और आडवाणी रहे मौजूद

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने आज मंगलवार को नामांकन भरा। उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
वेंकैया नायडू ने दो सेटों में नामांकन भरा, पहले सेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके प्रस्ताव बने वहीं दूसरे सेट में वित्त मंत्री अरुण जेटली उनके प्रस्तावक रहे। नायडू के नामांकन के दौरान एनडीए ने जमकर शक्ति प्रदर्शन भी किया।
नामांकन से पहले नायडू ने पार्टी और गठबंधन के नेताओं से मुलाक़ात की थी। नामांकन से पहले वेंकैया नायडू ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की। वहीं दूसरी ओर विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी भी आज 12 बजे के करीब नामांकन करेंगे। उनके नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद रहेंगे।
Delhi: NDA candidate #VenkaiahNaidu files nomination for #VicePresidential poll. pic.twitter.com/tDWMqZzpwM
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
बता दें उपराष्ट्रपति पद के लिए AIADM के सांसदों ने वैंकेया नायडू का समर्थन किया है। इस पद के लिए 5 अगस्त को मतदान होगा और इसी दिन शाम तक अगले उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
Next Story