Begin typing your search...
पीएम मोदी 'मन की बात' नहीं अब 'गन की बात' करें : उद्धव ठाकरे

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सेना द्वारा कश्मीर में दो भारतीय जवानों के साथ बर्बरता करने की जो कायराना हरकत की है उससे पूरे देश में उबाल है. लोग, इससे नाराज हैं और राजनीतिक पार्टियों ने भी विरोध जताया है. वहीं, अब महाराष्ट्र में सरकार की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी इस कदम की घोर निंदा की है और पीएम मोदी को सलाह देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को अब 'मन की बात' नहीं अब 'गन की बात' करनी चाहिए.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि वह अपनी 'मन की बात' को रोकें और दो भारतीय सैनिकों की हत्या करने एवं उनके शव क्षति-विक्षत करने के लिए पाकिस्तान को दंडित करने की खातिर 'गन की बात' करें.
उद्धव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस मामले में जो कुछ भी करने की जरूरत है 'वह अब कर दिया जाना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'समय आ गया है..वह (प्रधानमंत्री) मन की बात रोकें और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए 'गन की बात' शुरू करें.'
Next Story