राष्ट्रीय

MCD चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बयान ने मचाई खलबली!

Vikas Kumar
27 April 2017 12:33 PM IST
MCD चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के बयान ने मचाई खलबली!
x
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के बुधवार को आए नतीजों में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की। बीजेपी ने लगातार तीसरी बार MCD में अपना कब्जा बरकरार रखा। वहीं दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। एमसीडी चुनाव में AAP दूसरे स्थान पर और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रहीं। अभी अभी एमसीडी चुनाव के ख़राब नतीजों पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का बयान सामने आया है।

दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों पर
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता कपिल सिब्बल
ने कहा- कोई भी चुनौती हो तो सबको साथ लेकर चलना पड़ता है, मेरे हिसाब से यहां थोड़ी चूक हो गई। उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने दिल्ली की तस्वीर को बदला उनको तो साथ लेकर चलना चाहिए था।' बता दें इससे पहले कांग्रेस की हार का नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अजय माकन ने कल ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
वहीं दिल्‍ली एमसीडी चुनाव में मिली करारी हार के बाद AAP में इस्‍तीफों का दौर जारी है। संजय सिंह ने पंजाब के प्रभारी पद से इस्‍तीफा देने की घोषणा कर दी है। वही पंजाब के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।
Next Story