
सेटिंग को 'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई' का नाम दे आखिर जीत ली मोदी जी ने बिहार जंग!

बिहार की राजनीति में सबकुछ स्क्रिप्ट पढ़ने की तरह हुआ पर कोशिश ऐसी की गई कि सब नैचरल लगे। ऐसा लगे कि नीतीश कुमार ने बिहार में आखिरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजा ही दिया। इधर नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया उधर पीएम मोदी का ट्वीट आया कि भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई।
भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2017
सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं
ऐसा ट्वीट करते समय शायद पीएम मोदी भूल गए कि बिहार के लोगों की देशभर में जो ब्रैंडिंग की जाए पर वे 'राजनीतिक मूर्ख' नहीं हैं। नीतीश कुमार ने जिस तरह से बीजेपी से सेटिंग की वह पानी की तरह साफ हो गया। बीजेपी को तो मानो मोदीजी के ट्वीट का ही इंतजार था। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बीजेपी की राज्य इकाई से रिपोर्ट मांगी और इधर सुशील मोदी इसके लिए तैयार बैठे थे। तुरंत नीतीश को बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान हुआ और नीतीश कुमार की 'घर वापसी' हो गई।
हमने जो निर्णय लिया उसपर माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi के ट्वीट के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए उन्हें तहेदिल से धन्यवाद.
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 26, 2017