राष्ट्रीय

BSP से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को निकालने पर स्वामी प्रसाद का बड़ा बयान

Vikas Kumar
10 May 2017 7:45 AM GMT
BSP से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को निकालने पर स्वामी प्रसाद का बड़ा बयान
x
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने आज लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फेंस करते हुए बीएसपी वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और उनके बेटे अफजल को पार्टी से बाहर निकाल दिया है।

वहीँ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीएसपी से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को निकाले जाने को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा बीएसपी में मायावती के इशारे पर वसूली होती है। किसी को पार्टी से बाहर निकालने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मायावती ने बाबा साहब के मिशन को बेचा है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी मोहरे बनाए जा रहे है।

उन्होंने कहा मायावती के इशारे पर टिकटों के लिए पैसा बटोरते, मायावती को बसपा अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर देना चाहिए। मायावती के पाप का भांडा फुट चूका है। किसी को निकालकर मायावती पाप से बचना चाहती है। मायावती को आत्मचिंतन करने की जरुरत है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आयी है। तब से दूसरी पार्टी के लोगों ने पार्टी के मुस्लिम नेताओं से दुरी बनाने लगे है।
Next Story