
राष्ट्रीय
मोदी के पांच मंत्री फिस्सडी, नाम जानकर होंगें हैरान - Page 3
शिव कुमार मिश्र
26 May 2017 10:03 PM IST
तीन साल में सबसे खराब प्रदर्शन
स्किल डेवलपमेंट के जरिए लाखों युवाओं को रोजगार देने का दावा करने वाले राजीव प्रताप रूडी एक्सपर्ट की नजर में मोदी सरकार के चौथे सबसे खराब मंत्री हैं. राजीव प्रताप रूडी को मिले नंबरों का औसत 4.46 हैं. राजीव प्रताप रूडी को वरिष्ठ पत्रकार अनिल चमड़िया और राजकिशोर ने 3-3 नंबर दिए. राजकिशोर ने कहा कि कौशल विकास का प्रमाणपत्र लिए युवा को कोई 500 रुपये ज्यादा देने को भी तैयार नहीं है, ऐसा कौशल विकास किस काम का.
तीन साल के कामकाज के हिसाब के एक्सपर्ट की नजर में पांचवें नंबर पर मुख्तार अब्बास नकवी हैं. मुख्तार अब्बास नकवी को एक्सपर्ट ने जो नंबर दिए उसका औसत 4.52 है. एक्सपर्ट पैनल में मुख्तार अब्बास नकवी को सबसे 7 ज्यादा अनिल आनंद ने दिए तो सबसे कम कमर आगा ने दिए.
Tags#Uma Bharti#Rajiv Pratap Rudy#Mukhtar Abbas naqvi#harsimrat kaur badal#Mahesh Sharma#Narendra Modi#BJP 3 years#Govt#Modi govt anniversary#Modi govt 3rd anniversary#years of modi govt#MODI GOVT#. Modi Govt 3 years#3 year of modi government#achievements 3 year of modi government#policies#hindi news# Latest News
Next Story