
Archived
अमरनाथ यात्रा: बर्फानी बाबा के दर्शन लिए श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था रवाना
Special Coverage News
2 July 2016 3:14 PM IST

x
जम्मू,
दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर की यात्रा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच 1,214 श्रद्धालुओं का दूसरा जत्था आज यहां आधार शिविर से रवाना हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जत्थे में 837 पुरूष, 227 महिलाएं और 150 साधु शामिल हैं। जत्था आज सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर भगवती नगर आधार शिविर से 33 वाहनों के काफिले में निकाला।
#WATCH: First batch of pilgrims left from Baltal base camp (Sonamarg, J&K) for holy Amarnath Cave, earlier today.https://t.co/uGwfTKjjaK
— ANI (@ANI_news) July 2, 2016
उन्होंने बताया कि काफिला पहले ही जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पटनीटॉप पार कर चुका है और आज शाम तक अपने गंतव्य बालटाल एवं पहलगाम आधार शिविर पहुंच जाएगा। आज के जत्थे के साथ अमरनाथ मंदिर के लिए जम्मू आधार शिविर से अब तक 2,496 श्रद्धालु रवाना हो चुके हैं।
Next Story