
Archived
गजब! इस मंदिर में हनुमान जी खुद ही फोड़ देते हैं नारियल, यकीन नहीं तो देखिए ये VIDEO - Page 2
Vikas Kumar
4 May 2017 3:30 PM IST
Source: Youtube
दरअशल इस मंदिर में प्रशासन ने मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई रखने के लिए ये तकनीक अपनाई है। इसमें हनुमान जी की मूर्ती के अंदर ही एक मशीन लगाई गई है। जिसमे नारियल डालने पर मशीन उस नारियल के दो टुकड़े कर देती है। वीडियो में आप साफ़ साफ़ देख सकते है जैसे ही हनुमान जी के मूर्ती के मुंह में नारियल डाला जाता है, नारियल दो टुकरों में बंटकर एक हिस्सा मूर्ति के हाथ से बाहर आ जाता है।
Next Story