Begin typing your search...
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017 : सुंदर सिंह गुर्जर ने जीता गोल्ड मेडल
Sundar Singh Gurjar wins gold in World Para Athletics Championships 2017

नई दिल्ली : लंदन में शुक्रवार से शुरू हुए वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सुंदर सिंह गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीता है। चैम्पियनशिप के पहले ही दिन सुंदर सिंह गुर्जर ने पुरुषों के भाला फेंक F46 स्पर्धा में यह कमाल किया। सुंदर ने सिंह ने इस स्पर्धा में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60.36 मीटर तक भाला फेंका।
श्रीलंका के दिनेश प्रियांथा हेराथ 57.93 मीटर के साथ दूसरे जबकि पूर्व चैम्पियन चीन के गुओ चुनलियांग सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56.14 मीटर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मेडल जीतने के बाद सुंदर ने कहा, 'मैं जीतना चाहता था। मेरे दिमाग में बस यही था। मैं इस दिन के लिए पिछले चार साल से तैयारी कर रहा था।'
लंदन में 14 से 23 जुलाई के बीच चलने वाले चैम्पियनशिप में भारत की झोली में कई और मेडल गिर सकते हैं। दो साल पहले रियो पैरालम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले मरियप्पन थांगावेलू, दीपा मलिक और वरुण सिंह भट्टी से मेडल की उम्मीद है।
हालांकि, रियो पैरालम्पिक में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए गोल्ड मेडल जीतने वाले भाला फेंक एथलीट देवेंद्र झाझरिया क्वालीफाई नहीं करने के कारण वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं खेल रहे हैं।
Next Story