Begin typing your search...

रियो ओलंपिक: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान, श्रीजेश को बनाया कप्तान

रियो ओलंपिक: भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ऐलान, श्रीजेश को बनाया कप्तान
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
रियो ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम की मंगलवार को घोषणा की गई। सरदार सिंह को कप्तानी से हटाकर गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को कप्तान बनाया गया है। वहीं महिला टीम की कमान सुशीला चानू के हाथों में होगी।

प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में मजबूत ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को भारत ने यदि गोलरहित रोकने में बराबरी हासिल की थी तो इसका बहुत कुछ श्रेय श्रीजेश की बेहतरीन गोलकीपिंग को ही जाता है। गोल क्षेत्र पर सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए श्रीजेश ने इसे अभेद दीवार में तब्‍दील कर दिया और ऑस्‍ट्रेलियाई फॉरवर्ड्स के सभी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इसे भारत की बदकिस्‍मती ही कहा जाएगा कि पेनल्‍टी शूटआउट में श्रीजेश और भारतीय टीम यह प्रदर्शन दोहरा नहीं पाई और उसे सिल्‍वर मैडल से ही संतोष करना पड़ा।

रियो ओलंपिक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीमः

हरमनप्रीत सिंह (डिफेंडर, 16 इंटरनेशनल मैच), रुपिंदर पाल सिंह (डिफेंडर, 144 इंटरनेशनल मैच), कोठाजीत सिंह (डिफेंडर, 131 इंटरनेशनल मैच), सुरेंदर कुमार (डिफेंडर, 24 इंटरनेशनल मैच), मनप्रीत सिंह (मिडफील्डर, 156 इंटरनेशनल मैच), सरदार सिंह (मिडफील्डर, 247 इंटरनेशनल मैच), वी.आर. रघुनाथ (डिफेंडर, 214 इंटरनेशनल मैच), एस.के. उथप्पा (मिडफील्डर, 94 इंटरनेशनल मैच), पी.आर.श्रीजेश (गोलकीपर, 156 इंटरनेशनल मैच), दानिश मुजतबा (मिडफील्डर, 160 इंटरनेशनल मैच), देवेंदर वाल्मीकि (मिडफील्डर, 29 इंटरनेशनल मैच), एस.वी. सुनील (फॉरवर्ड, 190 इंटरनेशनल मैच), आकाशदीप सिंह (फॉरवर्ड, 102 इंटरनेशनल मैच), चिंगलेनसना सिंह (मिडफील्डर, 110 इंटरनेशनल मैच), रमनदीप सिंह (फॉरवर्ड, 72 इंटरनेशनल मैच), निकिन तिमियाह (फॉरवर्ड, 71 इंटरनेशनल मैच), विकास दहिया (गोलकीपर, 7 इंटरनेशनल मैच), प्रदीप मोर (डिफेंडर, 14 इंटरनेशनल मैच)।

Special Coverage
Next Story