Archived

सनी लियोनी के खिलाफ FIR दर्ज, हो सकती है तीन साल की सजा

Special Coverage News
22 July 2016 1:54 PM GMT
सनी लियोनी के खिलाफ FIR दर्ज, हो सकती है तीन साल की सजा
x
नई दिल्ली: सनी लियोनी के खिलाफ प्रो कबड्डी लीग में गलत राष्ट्रगान गाने के आरोप में दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई है। शिकायतकर्ता उल्लास पीआर ने बताया कि कि सनी ने राष्ट्रगान गाते वक्त सिंध को सिंधू बोल दिया जो कि गलत है। सही शब्द सिंध ही है। हालांकि सनी लियोनी को ये पता ही नहीं था कि वो राष्ट्रगान को गलत तरीके से गा रही है।

सनी और अभिनेता सोनू सूद हैदराबाद में स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। इस दौरान सनी लियोनी के साथ पति डेनियल वेबर भी मौजूद थे।
इस दौरान वहां उपस्थित सनी लियोनी के फैन्स और दर्शक सनी द्वारा गलत तरीके से राष्ट्र गान गाने की वजह से शॉक रह गए।

आपको बता दें कि राष्ट्रगान को गलत तरीके से गाना या इसकी पैरोडी बनाना कानूनन अपराध है। इस तरह के आरोपी के खिलाफ के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इन्सल्ट टु नेशनल ऑनर एक्ट-1971 की धारा-3 के तहत कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर अधिकतम तीन साल की कैद का प्रावधान है।
Next Story