Begin typing your search...
जाने इंग्लैंड और भारत की आगामी सीरीज का कार्यक्रम

इंग्लैंड के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की घरेलू शृंखला में पहली बार राजकोट और विशाखापट्टनम भी टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करेंगे। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को पांच टेस्ट, तीन वन-डे और तीन टी-20 मैचों की शृंखला के कार्यक्रम का ऐलान किया, जो नवंबर से फरवरी के बीच खेली जाएगी।
बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ कोई टेस्ट मैच दिन-रात का नहीं होगा, और सभी मैच सुबह 9:30 से शुरू होंगे।
राजकोट में 9 से 13 नवंबर को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 17 से 21 नवंबर के बीच होगा। तीसरा टेस्ट मैच 26 से 30 नवंबर तक मोहाली में होगा, जबकि चौथा टेस्ट 8 से 12 दिसंबर तक मुंबई में और पांचवां और आखिरी टेस्ट 16 से 20 दिसंबर तक चेन्नई में खेला जाएगा।
टेस्ट मैच कार्यक्रम
पहला 9-13 नवंबर राजकोट
दूसरा 17-21 नवंबर विजाग
तीसरा 26-30 नवंबर मोहाली
चौथा 8-12 दिसंबर मुंबई
पांचवां 16-20 दिसंबर चेन्नई
वनडे मैच कार्यक्रम
पहला 15 जनवरी पुणे
दूसरा 19 जनवरी कटक
तीसरा 22 जनवरी कोलकाता
टी-20 मैच कार्यक्रम
पहला 26 जनवरी कानपुर
दूसरा 29 जनवरी नागपुर
तीसरा 1 फरवरी बेंगलूरु
Next Story