Begin typing your search...

जिम्बाब्वे से मिली करारी हार के बाद मैथ्यूज ने छोड़ी श्रीलंका की कप्तानी

मैथ्यूज की जगह दिनेश चांडीमल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है, वहीं टी-20 और वनडे के लिए उपुल थरंगा को कप्तान बनाया गया है।

जिम्बाब्वे से मिली करारी हार के बाद मैथ्यूज ने छोड़ी श्रीलंका की कप्तानी
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
कोलंबो : जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-3 से मिली हार के बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में इस पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह पर दिनेश चांडीमल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है, वहीं टी-20 और वनडे के लिए उपुल थरंगा को कप्तान बनाया गया है।

हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में 11वीं रैंकिंग की टीम जिम्बॉब्वे ने शानदार परफॉर्म करते हुए, श्रीलंका को ना केवल पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया बल्कि उसके खिलाफ पहली इंटरनेशनल वनडे सीरीज भी जीत ली।

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, 'इसे मेरे करियर का सबसे खराब दौर कह सकते हैं। यह कतई पचाने लायक नहीं है। इस सीरीज में सब कुछ हमारे खिलाफ रहा, टॉस से लेकर विकेट को पढ़ने तक सभी कुछ। लेकिन इसके लिए हम कोई बहाना नहीं बना सकते। हमने खराब खेला और किसी भी रूप में हमें उनसे बेहतर नहीं कहा जा सकता था।'

पूर्व कप्तान के मुताबिक, मैं अपने बाद बनने वाले कप्तान को 2019 वर्ल्ड की तैयारी के लिए पूरा वक्त देना चाहता था, इसलिए ये फैसला लिया। बता दें कि 2015 वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका की वनडे परफॉर्मेंस में लगातार गिरावट आई है। उसे इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हार झेलनी पड़ी और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में ड्रॉ से काम चलाना पड़ा था। पिछले महीने इंग्लैंड की मेजबानी में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में भी श्रीलंकाई टीम ग्रुप राउंड से बाहर हो गई।
Special Coverage News
Next Story