Begin typing your search...

live INDvsSL: भारत के 600 के जवाब में श्रीलंका 127/4, सामी ने झटकें 2 विकेट

इंडिया श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंडिया के 600 रनों के जबाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 35 अोवरों में 4 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं।

live INDvsSL: भारत के 600 के जवाब में श्रीलंका 127/4, सामी ने झटकें 2 विकेट
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
गॉल: इंडिया श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंडिया के 600 रनों के जबाब में श्रीलंका ने पहली पारी में 35 अोवरों में 4 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। श्रीलंका को मजबूत शुरुआत की दरकार थी, लेकिन उमेश यादव ने दिमुथ करूणारत्ने को मात्र 2 के स्कोर पर LBW out कर दिया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंका को 2 झटका दिया जब उन्होंने गुणतिलका और कुशल मेंडिस को आउट कर दिया। एंजेलो मैथ्यूज 40 और निरोशन डिकवेला 01 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

बता दे कि भारत ने दूसरे दिन सुबह 3 विकेट पर 399 रनों से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्वर पुजारा 153 रन बनाने के बाद नुवान प्रदीप की गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला को कैच थमा बैठे। अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतक पूरा किया, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। रहाणे 57 रन बनाकर कुुमार की गेंद पर करूणारत्ने द्वारा लपके गए। रिद्धिमान साहा 16 रन बनाकर कप्तान रंगना हैराथ के शिकारा बने।
इसके बाद रविचंद्रन अश्विन (47) और हार्दिक पांड्‍या (50) ने छठे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। अश्विन फिफ्टी से चूके और प्रदीप के पांचवें शिकार बने। प्रदीप ने रवींद्र जडेजा (15) को बोल्ड कर छठा शिकार किया। पांड्‍या और मोहम्मद शमी (30) ने नौवें विकेट के लिए 62 रन जोड़कर श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ाई। पांड्‍या अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 49 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। प्रदीप ने 132 रनों पर 6 विकेट लिए। कुमार ने 131 रनों पर 3 विकेट अपने नाम किए।
Special Coverage News
Next Story