Begin typing your search...

महिला वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ भारत का स्कोर 250 के पार, मिताली ने लगाया सेंचुरी

ICC महिला विश्व कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जा रहा है।

महिला वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ भारत का स्कोर 250 के पार, मिताली ने लगाया सेंचुरी
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
डर्बी: ICC महिला विश्व कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने शुरुआत में ही दो विकेट गंवा दिए हैं। सबसे पहले पूनम राउत (4 रन) का विकेट गिरा। उसके बाद स्मृति मंधाना (13 रन) भी चलती बनीं। कप्तान मिताली राज (105) और वेदा कृष्णमूर्ति (66) क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने 49.1 ओवर में 4 विकेट पर 258 रन बना लिया हैं।
वही मिताली राज महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज बन गई हैं। मिताली ने अब 184 वनडे मैचों की 165 पारियों में 50 अर्धशतक जमाए हैं जो कि विश्व रिकॉर्ड है। बेहतरीन फार्म में चल रही भारतीय कप्तान ने साथ ही अर्धशतकों का पचासा भी पूरा करने लिया है। मिताली के बाद महिला क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के मामले में इंग्लैंड के चार्लोट एडवर्ड्स (46) दूसरे स्थान पर हैं।
इस मैच के बाद यह तय होगा कि भारत और न्यूजीलैंड में से कौन सी टीम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के साथ
सेमीफाइनल
में जगह बनाएगी। भारत इस समय 8 अंको के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है, वहीं न्यूजीलैंड 7 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है। इस मैच से मिले दो अंक इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का भविष्य तय करेंगे।
बता दे कि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी शुरुआत की थी। भारत अपने 6 में से 4 मैच लगातार जीता है, लेकिन आखिरी दो मैचों में हार के बाद टीम अंकतालिका में नीचे आ गई। टीम इंडिया की ताकत उसकी बल्लेबाजी है। स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं पिछले मैच में शतक लगाकर पूनम राउत ने भी फॉर्म में वापसी की है।
Special Coverage News
Next Story