Begin typing your search...
महिला वर्ल्डकप: इंडिया ने न्यूजीलैंड को 186 रनों की करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में बनाई जगह
भारत ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से करारी शिकस्त देकर कर ICC महिला वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

डर्बी: भारत ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से करारी शिकस्त देकर कर ICC महिला वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच डर्बी में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 के करो या मरो मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 265 रन बनाए और न्यूजीलैंड की टीम को 266 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 25.3 ओवर में 79 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 186 रनों से यह अहम मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।
बता दे कि भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने करियर बेस्ट बॉलिंग करते हुए 5/15 विकेट लिए. टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज को उनकी 109 रनों की मैच विनिंग पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। अब भारतीय महिला टीम को अपना सेमीफाइनल मुकाबला 20 जुलाई को 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन अॉस्ट्रेलिया से डर्बी में खेलना है।
मिताली राज के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2017 महिला विश्व कप की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, लेकिन पिछले दो मैचों में उसका प्रदर्शन लड़खड़ा गया है। भारत को पिछले दो मैचों में क्रमशः दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलना पड़ी है। बहरहाल, भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज समेत कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं, जिससे टीम को उम्मीदें हैं की 20 जुलाई को 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन अॉस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में जगह बना सके।
Next Story