Archived

INDvsWI: वनडे के बाद T20 में भी जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया, गेल की मेजबान टीम में वापसी

Special Coverage News
9 July 2017 4:24 PM IST
INDvsWI: वनडे के बाद T20 में भी जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया, गेल की मेजबान टीम में वापसी
x
वनडे में एक तरफा जीत दर्ज करने के बाद भारत की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में अपनी उसी फॉर्म को बरकरार रखने की होगी।
वेस्टइंडीज: वनडे में एक तरफा जीत दर्ज करने के बाद भारत की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में अपनी उसी फॉर्म को बरकरार रखने की होगी। दोनों टीमें आज यहां के सबीना पार्क मैदान पर आमने-सामने होंगी। वेस्टइंडीज टीम इस सीरीज में नए कप्तान कार्लोस ब्राथवेट के साथ उतरेगी।
भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी थी। भारत टी20 जीतकर दौरे का शानदार अंत करना चाहेगा। भारतीय टीम इस प्रारूप में रणनीति और अंतिम एकादश में बदलाव कर सकती है। कोहली ने
IPL
में रायल चैलेंजर्स बेंगलूरू के लिये कई बार पारी का आगाज किया है और रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारत के लिये भी यह जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
बता दे कि वेस्टइंडीज मौजूदा विश्व चैम्पियन है और उसकी टीम में गेल, मर्लोन सैमुअल्स, सुनील नारायण, सैमुअल बद्री जैसे मैच विनर हैं जबकि टी20 विश्व कप के नायक कार्लोस ब्रेथवेट कप्तान हैं। टीम में एविन लुईस भी हैं जिन्होंने पिछले साल फ्लोरिडा में टी20 मैच में भारत के खिलाफ 49 गेंद में 100 रन बनाये थे।
भारत हर लिहाज से संतुलित टीम नजर आ रही है। रहाणे ने वनडे सीरीज में बल्ले से जबरदस्त फॉर्म का मुजायरा पेश किया था। उन्होंने पांच मैचों मे से चार में 50 का आंकड़ा पार किया था। वहीं, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह के तौर पर उसके पास अनुभव भी है। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट ले चुके भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे जिनका साथ उमेश यादव देंगे।
टीमें:-
भारत: विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हादर्कि पांड्या, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अशिवन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, दिनेश कातर्कि, मोहम्मद शमी.
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट(कप्तान), सैमुअल बद्री, रोंसफोर्ड बीटन, क््िरस गेल, एविन लुईस, जासन मोहम्मद, सुनील नारायण, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल , मर्लोन सैमुअल्स, जेरोम टेलर, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स.
Next Story