Begin typing your search...

women world cup LIVE: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत, स्‍मृति मंधाना आउट

आज ICC महिला वर्ल्‍डकप में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना मौजूदा विजेता और खिताब की दावेदार मानी जा रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से हो रहा है।

women world cup LIVE: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारत की खराब शुरुआत, स्‍मृति मंधाना आउट
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
ब्रिस्टल: आज ICC महिला वर्ल्‍डकप में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना मौजूदा विजेता और खिताब की दावेदार मानी जा रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम से हो रहा है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्‍तान मेग लेनिंग ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया। स्‍मृति मंधाना (3) आउट होने वाली बल्‍लेबाज हैं, उन्‍हें ए. गार्डनर ने एलिसा हिली से कैच कराया। 19 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर एक विकेट खोकर 51 रन है। पूनम राउत 30 और कप्‍तान
मिताली राज
16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
अब तक ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ने ही अपने पांच मैचों में से 4-4 मैचों में जीत हासिल की है और आज के मैच में जीत के साथ ही दोनों की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर है। बता दे कि दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जहां भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी, वहीं इंग्‍लैंड ने अप्रत्‍याशित प्रदर्शन करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया
को पराजित कर दिया था।
आज सबकी नजरें भारतीय कप्तान मिताली राज पर खास तौर पर रहेंगी। वह 34 रन बनाने के साथ वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं। पिछली पारी में वह अपने करियर में पहली बार शून्य पर आउट हो गई थीं। भारतीय बल्लेबाजी में गहराई है और नौवें क्रम तक उसके पास बल्लेबाजी करने वाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्हें स्ट्राइक को रोटेट करते रहना होगा। यह काम इतना आसान नहीं है, क्योंकि ब्रिस्टल में पहली बार खेलते हुए उसका पाला एक खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण से पड़ रहा है।
Special Coverage News
Next Story