
Archived
डोप टेस्ट मामला: मोदी ने रेसलिंग फेडरेशन से मांगी डिटेल
Special Coverage News
25 July 2016 7:01 PM IST

x
नई दिल्ली: नरसिंह यादव डोप टेस्ट मामले में पीएम मोदी ने हस्क्षेप किया है। नरेंद्र मोदी ने भारतीय कुश्ती संघ के मुखिया से इस मामले की डिटेल मांगी है। बता दें कि रेसलर ने अपने खिलाफ साजिश की बात कही है। सीबीआई जांच की मांग की है।
इधर, नरसिंह के बाद एक और इंडियन रेसलर संदीप तुलसी यादव भी डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए हैं। 2013 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडेल जीत चुके संदीप नरसिंह के रूम पार्टनर हैं। उनके शरीर में भी वही ड्रग्स पाए गए जो नरसिंह के शरीर से मिले थे।
कुश्ती संघ के प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, अगर उसने जानबूझ कर ड्रग्स लिया होता तो वो स्पेन में टूर्नामेंट खेलने नहीं जाता। स्पेन के टूर्नामेंट से भी वो मेडल लेकर आया। एक महीने में तीन बार किसी खिलाड़ी का डोप टेस्ट होना संदेह पैदा करता है।
नरसिंह के साथ उनके रूम पार्टनर संदीप तुलसी यादव के शरीर में भी वही सब पाया गया जो नरसिंह के शरीर में। इस साजिश में सोनिपत साई कैम्प की एक महिला के शामिल होने का शक है।
बता दें कि यादव को सुशील कुमार की जगह चुना गया था। उन्होंने 74 KG वेट में सुशील कुमार को बाउट के लिए चैलेंज भी किया था।
Next Story