Begin typing your search...
IPL 10 : टॉस जीत हैदराबाद ने लिया गेंदबाजी का फैसला, पुणे को लगा पहला झटका
Hyderabad's Win Toss decision bowl first

हैदराबाद : IPL-10 के 44वें मैच में; हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट आमने-सामने हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया। हैदराबाद टीम में आशीष नेहरा और बिपुल शर्मा की वापसी हुई है।
जबकि पुणे ने कोई बदलाव नहीं किया है। पिछले मैच में मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने घर में वापसी के साथ जीत की राह पर भी लौटना चाहेगी। सनराइजर्स ने अब तक अपने घर में खेले गए पांचों मैचों में जीत हासिल की है, पिछले मैच में उसे दिल्ली से मात खानी पड़ी थी।
बता दे, कि राइजिंग पुणे सुपरजायंट की पारी का आगाज राहुल त्रिपाठी और अजिक्य रहाणे ने किया, लेकिन दूसरे ही ओवर में राहुल (1 रन) रन आउट हो गए। कप्तान स्टीव स्मिथ और रहाणे क्रीज पर हैं। पुणे ने 4 ओवर में 19/1 रन बनाए हैं।
प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियम्सन, युवराज सिंह, एम. हेनरिक्स, नमन ओझा (विकेटकीपर), बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, आशीष नेहरा.
राइजिंग पुणे सुपरजायंट: अजिंक्य रहाणे, राहुल त्रिपाठी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मनोज तिवारी, बेन स्टोक्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर), डैन क्रिस्टियन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, इमरान ताहिर.
Next Story