Begin typing your search...

60 वर्षों में पहली बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 237 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा

60 वर्षों में पहली बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 237 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्ज़ा
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
सेंट लुसिया: भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 237 रन से शिकस्त देकर 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 237 रनों से जीता। दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। पिछले 64 सालों के इतिहास में ये पहला मौका है जब भारत ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में दो मैच जीते हों।

भारत को इससे पहले पिछली तीन सीरीज में जीत 1971, 2006 और 2011 में 1-0 के अंतर से मिली थी। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 47.3 ओवर में 108 रन के अंदर समेट दिया जिसे 87 ओवर में जीत के लिये 346 रन का लक्ष्य मिला था। भारत की ओर से मोहम्मद समी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलता मिली। मेजबान टीम की ओर से दूसरी पारी में डारेन ब्रावो ने सर्वाधिक 59 रन बनाए।

इस जीत में भारतीय स्टार खिलाड़ी आर अश्विन का अहम योगदान रहा, उन्होंने पहली पारी में शानदार 118 रन की शतकीय पारी खेली और तीन विकेट भी झटके। इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्दिमान साहा ने 104 रन बनाए थे। टेस्ट मैच में साहा का पहला शतक है। चौथे और आखिरी टेस्ट मैच 18 से 22 अगस्त तक पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।
Special Coverage News
Next Story