Archived

महिला विश्व कप सेमीफाइनल : 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, रच सकती है इतिहास

Special Coverage News
20 July 2017 11:23 AM IST
महिला विश्व कप सेमीफाइनल : 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, रच सकती है इतिहास
x
महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा..
नई दिल्ली : महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला गुरुवार को काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब की ओर अगला कदम रखना चाहेगी। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब रिकॉर्ड रहा है और 42 में से 34 मैचों में उसे पराजय झेलनी पड़ी है। मिताली राज की अगुवाई वाली टीम हालांकि उस हार का बदला चुकता करने उतरेगी।
भारत अगर जीतता है तो टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत 2005 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था, जिसमें उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली ट्रम्प कार्ड हैं। अगर टीम को लॉर्डस में फाइनल खेलना है तो इसके लिए उन्हें पिछले कुछ मैचों की अपनी फॉर्म से सबक सीखते हुए विकेट पर पैर जमाने होंगे। वहीं जीत के लिए भारत के पांच शीर्ष बल्लेबाजों को 40 ओवर तक टिकना होगा। मंधाना, पूनम राउत, मिताली राज, हरमनप्रीत और दीप्ति शर्मा को विकेट बचाने के साथ ही रन गति को भी बनाए रखना होगा।
पिछले मैच में वेदा कृष्णामूर्ति ने अंत में अच्छी आक्रामक बल्लेबाजी करके भारत की सेमीफाइनल में पहुंचाने की राह तैयार की थी। वहीं मिताली ने अपने करियर के आखिरी एक हजार रन पिछले पांच हजार रनों की तुलना में सबसे तेज बनाए हैं।
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की धार एकता बिष्ट हैं। उनकी जगह शामिल राजेश्वरी गायकवाड़ भी पिछले मैच में कारगर रही थीं। कोच तुषार अरोठे रनों पर अंकुश लगाने के लिए लेग स्पिनर पूनम यादव के साथ बाएं हाथ की इन दोनों स्पिनरों को एक साथ उतार सकते हैं।
काउंटी ग्राउंड, भारत के लिए इस विश्व कप में अभी तक अच्छा साबित हुआ है। यहां भारत ने शुरुआती मैचों के बाद न्यूजीलैंड को 186 रन से हराकर किवी टीम के बढ़ते कदमों पर लगाम लगा दी थी
Next Story