Archived

नरसिंह यादव को नाडा से मिली बड़ी राहत, रियो जाने का रास्ता साफ

Special Coverage News
1 Aug 2016 6:19 PM IST
नरसिंह यादव को नाडा से मिली बड़ी राहत, रियो जाने का रास्ता साफ
x
नई दिल्ली: नाडा से नरसिंह यादव को बड़ी राहत मिली है। डोपिंग मामले में नाडा ने उनपर से बैन हटा लिया है। नाडा का मान कहना है कि वो साजिश के शिकार हुए हैं। फैसला आने के साथ ही इस बात की संभावना बढ़ गई है कि नरसिंह अब रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

इससे पहले नाडा ने नरसिंह पर दो दिन की सुनवाई के बाद फैसला शनिवार या सोमवार तक टाल दिया था। नरसिंह यादव ने जितेश नाम के पहलवान पर खाने में कुछ मिलाने का इल्जाम लगाया था, जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने जितेश को नोटिस भेजा है। सीआइए ने नरसिंह, संदीप तुलसी और रसोइए चंदन यादव के बयान भी रिकॉर्ड किए।

आपको बता दें कि 25 जून को पहलवान नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए थे इसके बाद 5 जुलाई को किए गए दूसरे डोप टेस्ट में भी वो फेल हो गए थे। 74 किग्रा भार वर्ग में नरसिंह यादव के क्वालीफाई करन के बाद सुशील कुमार का रियो ओलंपिक में जाने का रास्ता रुक गया था
Next Story