Begin typing your search...
नीता अंबानी आईओसी ओलंपिक चैनल कमीशन की सदस्य बनी

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति में पहली भारतीय महिला सदस्या नीता अंबानी को इस वैश्विक संचालन संस्था के दो महत्वपूर्ण आयोग का सदस्य बनाया गया है जिनमें प्रतिष्ठित ओलंपिक चैनल भी शामिल है।
आईओसी ने 2017 के लिये अपने 26 आयोगों के लिये सदस्यों की घोषणा की और 53 वर्षीय अंबानी को ओलंपिक चैनल के अलावा ओलंपिक शिक्षा आयोग का भी सदस्य बनाया गया है। ओलंपिक चैनल आयोग के 16 सदस्यों में अंबानी भी शामिल है।
इस आयोग के प्रमुख अमेरिका ओलंपिक समिति के चेयरमैन लारेन्स फ्रांसिस प्रोबस्ट हैं। अंबानी को अंतरराष्ट्रीय परालंपिक समिति के अध्यक्ष फिलिप क्रावेन की जगह सदस्य बनाया गया है जो पिछले साल तक आयोग के सदस्य थे।
भाषा
Next Story