Archived

रामगोपाल ने अपने जन्मदिन पर मुलायम से लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरे

Special Coverage News
30 Jun 2016 10:49 AM IST
रामगोपाल ने अपने जन्मदिन पर मुलायम से लिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरे
x

लखनऊ

लखनऊ में प्रो रामगोपाल का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के सभी वरिष्ठ मन्त्री समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव व प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तो काबिना मंत्री शिवपाल सिंह यादव, अमर सिंह , माता प्रसाद पाण्डेय, बेनी प्रसाद वर्मा की मौजूदगी में केक कटा गया.


'संसद में मेरी बात' पुस्तक का लोकार्पण

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रो0 राम गोपाल यादव के 70 वें जन्मदिवस समारोह पर आज डा0 लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ के डा0 लोहिया सभागार में राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित 'संसद में मेरी बात' पुस्तक का लोकार्पण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव, विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, अहमद हसन, अमर सिंह, वेद प्रताप वैदिक, हरिशंकर व्यास, हेमन्त शर्मा, उदय प्रताप सिंह, बेनी वर्मा, रेवती रमण सिंह, किरनमय नन्दा, धर्मेन्द्र यादव तथा पं0 राजेश दीक्षित आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


Next Story