Begin typing your search...

गांगुली ने सहवाग को क्यों कहा, लॉर्ड्स से सीधा भारत भेज दूंगा, जानने के लिए पढ़े

गांगुली ने सहवाग को क्यों कहा, लॉर्ड्स से सीधा भारत भेज दूंगा, जानने के लिए पढ़े
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
नई दिल्ली: नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में जीत के बाद भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी-शर्ट लहराई थी वो वाकया आज भी क्रिकेट फैंस को याद है। मगर इस मैच के दौरान आखिर ऐसा क्या हुआ था कि गांगुली ने सहवाग को कहा था कि, सीधे भारत भेज दूंगा, होटल भी नहीं जा पाएगा।

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। भारत के सामने जीत के लिए बड़ा स्कोर था। दूसरी पारी में भारतीय पारी की शुरुआत करने गांगुली और सहवाग मैदान पर उतरे।
गांगुली ने सहवाग से कहा कि हम 3 फाइनल हार चुके हैं, आज भी लक्ष्य 325 हो गया।

मगर सहवाग अपने अंदाज में सीटी बजाते हुए पिच पर जा रहे थे। गांगुली ने फिर चिढते हुए कहा कि हम 3 फाइनल हार चुके हैं और तू सीटी मार रहा है। इस पर वीरू ने कहा आप चिंता मत करो, हम ये मैच जीत रहे हैं।

इसके बाद मैच शुरू हुआ और टीम की शुरुआत अच्छी रही। गांगुली ने एक बार फिर सहवाग से कहा कि शुरुआत अच्छी है और अगर हम दोनों 20 ओवस तक खड़े रहे तो 160 के करीब स्कोर हो जाएगा। जिस ओर से रॉनी ईरानी गेंद डालेगा वहां ज्यादा मत मारना। एक ओवर में एक चौका भी ठीक है, बाकी हम दौड़कर बना लेंगे।

इसके बाद ईरानी की पहली गेंद पर वीरू ने कवर ड्रॉइव शॉट से चौका लगाया। गांगुली बोले वेल प्लेड। अगली गेंद मिडिल स्टंप पर थी, वीरू ने बैठ कर स्वीप शॉट से चौका मारा। गांगुली ने तुरंत कहा कि देख वीरू 8 रन बन गए हैं अब संभल कर खेल।

तीसरी गेंद पर वीरू फिर स्वीप शॉट मारने गए, लेकिन बॉल ऑफ स्टंप से बाहर थी तो स्लिप में चौका मार दिया। अब गांगुली झल्ला गए और बोले तू सीधा तो खेल ले। अगली गेंद को वीरू ने फ्लिक कर स्क्वेयर लेग के ऊपर से चौका मार दिया।

गांगुली का धैर्य टूट चुका था। गुस्से में तमतमाते हुए बोले, 'तुझे जो करना है वो कर, अगर आउट हो गया तो लॉर्ड्स से सीधा भारत भेज दूंगा। होटल भी नहीं जा पाएगा।

सहवाग और गांगुली ने पहले विकेट के लिए 106 रन जोड़े। इसके बाद लगातार गिरते विकेट से स्कोर 146/5 हो गया। तब युवराज सिंह और मो. कैफ की यादगार बल्लेबाजी से भारत ने 3 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया।
Special Coverage News
Next Story