
Archived
SultanAzlanShahCup : भारत और जापान के बीच मुकाबला जारी, भारत एक गोल से पिछड़ा
Kamlesh Kapar
3 May 2017 2:26 PM IST

x
Sultan Azlan Shah Cup
इपोह : 26वें सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी टूर्नमेंट में आज भारत का मुकाबला जापान से है। बता दे, कि भारत पिछली बार का उपविजेता है और इस बार उनकी निगाह हर हाल में खिताब जीतने पर टिकी है।
पिछली बार भारत फाइनल में नौ बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंचा भारत अजलन शाह कप में एक मजबूत टीम तैयार करने के उद्देश्य से गया है, जो लंदन में जून में होने वाले विश्व लीग सेमीफाइनल में प्रभावशाली प्रदर्शन कर सके।
ओल्टमन्स और सहयोगी स्टाफ यहां खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर करीबी नजर रखेंगे और फिर देखेंगे कि इनमें से किन खिलाड़ियों को अगले साल विश्व कप तक टीम में रखा जा सकता है।
अजलन शाह कप में पांच बार का विजेता भारत छह देशों के इस टूर्नमेंट में दूसरी सबसे अधिक रैंकिंग की टीम है। यहां विश्व में दूसरी रैंकिंग की टीम ऑस्ट्रेलिया अपने पड़ोसी न्यू जीलैंड के खिलाफ खिताब के बचाव के अभियान की शुरुआत करेगा। स्कोर 2-1 पर पहुंचा, भारत एक गोल से पिछड़ा
Next Story