Archived

कुपवाड़ा आतंकी हमले पर सहवाग ने जताया दुख, बोले- 'कुछ भी हो, अब ये सब खत्म करना होगा'

Vikas Kumar
27 April 2017 6:14 AM GMT
कुपवाड़ा आतंकी हमले पर सहवाग ने जताया दुख, बोले- कुछ भी हो, अब ये सब खत्म करना होगा
x
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में गुरुवार सुबह आर्मी कैंप पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकी हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले में एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शहीद हो गए। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में 2 आतंकियों के मार गिराया गया है।

इस हमले के बाद रक्षा विशेषज्ञों में काफी गुस्सा दिख रहा है, कई विशेषज्ञों ने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाई है। वहीँ कुपवाड़ा हमले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर
वीरेंद्र सहवाग
ने भी ट्वीट कर दुख जताया है। सहवाग ने ट्वीट किया कि, 'जब हम सो रहे थे तब 3 जवान शहीद हो गये, इसके साथ ही 3 परिवारों के सपने भी टूट गए। अब ये रुकना चाहिए। अब कोई भी रास्ता हो, इस सबको खत्म कर देना होगा।'
आपको बता दें कि आतंकियों ने सुबह 5:15 बजे कुपवाड़ा के पंजगाम सेक्टर में आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश की थी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया और 2 आतंकियों को मार गिराया। लेकिन इसमें हमारे 3 जवान शहीद हो गए।
Next Story