
Archived
सर्वे: क्या टूटती बसपा को मिलेंगी 324 सीटें यूपी में
Special Coverage News
8 July 2016 2:00 PM IST

x
लखनऊ
अंबेडकर सेना संघठन द्वारा किए गये एक सर्वे में 2017 चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को 324 सीट मिलती हुई दिखाई पड़ रही हैं। यह सर्वे संघठन के ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार से प्रदेश की जनता अब मुक्ति चाहती है और बहन जी के सुशासन को वापिस चाहती है।
पूरे प्रदेश में हर जिले में बहुजन समाज पार्टी की जबरदस्त लहर चल रही है। सर्वे में एक और बात निकल कर सामने आ रही है कि इस चुनाव मे मिलने वाली जीत अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ देगी क्योंकि बहुजन समाज पार्टी को सर्व समाज एवं सर्व धर्म का समर्थन प्राप्त है।
Next Story