Begin typing your search...
वेश्या से तुलना करने वाले बीजेपी नेता को नहीं किया गिरफ्तार तो होगी हिंसा - मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा में बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने दयाशंकर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। मायावती ने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी में नहीं रखा जाना चाहिए। उन्होने कहा, 'आजतक मैंने अपने भाषण में किसी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने मेरे लिए नहीं अपनी बहन, बेटी के बारे में बोला है। मुझे पूरा देश अपनी बहन मानता है।'
मायावती ने कहा, 'दयाशंकर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए वर्ना अगर लोग सड़क पर हिंसा करने के लिए उतर आए तो मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी। इस सबकी जिम्मेदारी भी बीजेपी की होगी। देश की जनता बीजेपी को कभी मांफ नहीं करेगी क्योंकि बीजेपी के लोग विचारों की लड़ाई नहीं लड़ रहे है। आज मेरे लिए ये अपशब्द बोलकर उनोहने पूरी महिला समाज का अपमान किया है ।
दयाशंकर सिंह के खिलाफ वित्त मंत्री अरुण जेटली भी थे। उन्होंने कहा कि वह खुद इस मुद्दे पर नजर रखेंगे। मायावती ने साथ देने के लिए अरुण जेटली का शुक्रिया भी अदा किया। इससे पहले भाजपा के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी दयाशंकर सिंह के बयान की आलोचना करते हुए माफी मांगी थी।
मायावती ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी से मांग की है कि दयाशंकर को पार्टी से तुरंत निष्काषित कर जेल भेज देना चाहिए।
Next Story