Archived

प्रियंका के पास कोई जादुई छड़ी नहीं जो कांग्रेस में जान डाले - जयराम रमेश

Special Coverage News
19 July 2016 8:27 AM IST
प्रियंका के पास कोई जादुई छड़ी नहीं जो कांग्रेस में जान डाले - जयराम रमेश
x

नई दिल्ली

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अपने बयान से प्रियंका गाँधी की बढती मांग पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. रमेश ने कहा है कि कोई व्यक्ति विशेष जादुई छड़ी लेकर थोड़े ही आता है जो अकेले कांग्रेस को खड़ा कर दे उसमें सभी को लगना होगा.


प्रियंका गाँधी के यूपी में बढती सक्रियता पर पुंछने पर कहा कि कांग्रेस में जान डालने के लिए एक व्यक्ति विशेष जिम्मेदार नहीं होना चाहिए बल्कि सभी को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सामूहिक प्रयास करना चाहिए. किसी के पास जादुई छड़ी नहीं होती है, जादुई छड़ी सामूहिक नेत्रत्व में होती है जो कांग्रेस के पास है. सभी की जिम्मेदारी है कि पार्टी को नै उर्जा प्रदान करें. बैठे बैठे कोई भी कार्य नहीं हो सकता. अब बो समय नहीं रहा की ये काम वो करेगा बो सभाल लेगा एसा अब नहीं हो सकता है. प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता को अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वाहन करना पड़ेगा.


यूपी के चुनाव पर बोले कि कोंगेस चुनाव को लेकर ठोस कदम उठा रही है. चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ सकती है. पार्टी चुनाव पूरी दमखम से लड़ेगी.

Next Story