यूपी में आरक्षण पर कांग्रेस कर सकती है बड़ा ऐलान, सभी हो जायेंगे बैचेन

लखनऊ
यूपी के चुनाव 2017 के लिए सभी दलों तैयारी में लगे हुए है. कांग्रेस ने आज आरक्षण पर सवर्णों को लेकर एक नई घोषणा करने का मन बनाया है. जिससे लग रहा है कि कांग्रेस यूपी में चुनावी नैया आरक्षण के नाम पर पार करना चाहती है.
Congress to demand 10% reservation for poor people of the "Forward caste" in Uttar Pradesh, likely to be included in their manifesto:Sources
— ANI UP (@ANINewsUP) July 21, 2016
कांग्रेस से सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी चुनाव के घोषणा पत्र में कर सकती है कांग्रेस सवर्णों को 10% आरक्षण की घोषणा. इस तरह कांग्रेस अपने पाले स्वर्ण समाज को खींचना चाहती है. इस तरह की घोषणा से यूपी में परिणाम कुछ भी हो सकते है.
कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और प्रदेश अध्यक्ष के पद पर राजबब्बर के नेत्रत्व में चुनाव लड़ने का संकेत देकर सभी दलों को बैचेन पहले से ही कर दिया है. लेकिन इस घोषणा से सभी दलों में खलबली मच जाएगी.