Begin typing your search...
आजम के जौहर विवि में आतंकवादी तैयार हो रहे हैं - संगीत सोम

शामली
भारतीय जनता पार्टी के सरधना विधायक संगीत सोम ने यूपी के काबिना मंत्री आज़म खां पर आरोप लगया है कि उनके जौहर विश्व विद्यालय में पढाई के नाम पर आतंकवादी तैयार हो रहे हैं.
विधायक संगीत सोम ने शामली में कहा कि उत्तर प्रदेश के बरिष्ठ मंत्री आज़म खां के रामपुर स्तिथि जौहर यूनिवर्सिटी में पढाई नहीं बल्कि आतंकवादी तैयार किये जाते है. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर मंत्री आजम को जेल भेजा जायेगा. उनकी यूनिवर्सिटी की जाँच भी की जाएगी.
आपको बतादें की रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी की मान्यता बीजेपी सरकार आने के बाद स्वीक्रत की गई. जबकि कांग्रेस की सरकार के दौरान ये फ़ाइल लंबित पढ़ी रही. आखिर बीजेपी सरकार द्वारा मंजूर यूनिवर्सिटी पर बीजेपी विधायक का तीखा हमला माना जा रहा है.
Next Story