
Archived
मुरादाबाद में प्रसाशन की लापरवाही से गाय की मौत
Special Coverage News
17 July 2016 10:27 AM IST

x
मुरादाबाद
मुरादाबाद में प्रसाशन की भारी लापरवाही सामने आई गाय ने अपनी जान देकर बड़े हादसा होने से बचाया. बिजली के खम्बे में करंट उतरने से गाय की मौत हो गई. जिससे सभी मोहल्ला वासी प्रसाशन की लापरवाही से नाराज नजर आये.
आज मुरादाबाद बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली के खम्बे में उतरा करंट, गऊ की मौत, बड़े हादसे अभी बाकी @digrangemdd pic.twitter.com/GZYtsSQ94k
— vishal lathe (@lathevishal) July 16, 2016
स्वराज अभियान के नेता विशाल लाठे ने बताया कि प्रसाशन की घोर लापरवाही के चलते किसी दिन बड़ा हादसे का ये संकेत है. बारिश के दौरान खम्बे से चिपक कर गाय की मौत हो गयी अगर किसी व्यक्ति या बच्चे का भी स्पर्श होता तो उसका भी हाल गाय माता जैसा होता है. गाय की मौत हमारे लिए बड़े हादसे का संकेत है. प्रसाशन को या तो किसी बड़े हादसे का इंतजार है आखिर क्यों? कोई जबाब देने वाला नहीं है.
Next Story