Begin typing your search...
हिजबुल के पोस्टर ब्याय को सेना ने मार कर हिजबुल मुजाहिदीन की कमर तोड़ दी

जम्मू कश्मीर
सेना और पुलिस ने कश्मीर में आतंक का पर्याय बन चुके हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्याय और टॉप कमांडर बुरहान वानी को आज मार गिराया। वानी के साथ सुरक्षाबलों ने उसके दो साथियों को भी भीषण मुठभेड़ में मार गिराकर नए तरह के आतंकवाद को खत्म कर दिया है। सेना की कश्मीर में ये बड़ी कामयाबी है।
Self styled commander of Hizb-ul-Mujahideen Burhan Wani killed in an encounter in Anantnag (J&K). pic.twitter.com/ZKmMf5nU98
— ANI (@ANI_news) July 8, 2016
सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से कोकरनाग में शाम छह बजे सामना हुआ। सेना को पहले से खबर मिल चुकी थी कि बुरहान वानी और उसके साथी एक घर में छुपे हुए हैं। आतंकियों के साथ पहले तो कई घंटे तक गोलाबारी हुई लेकिन बाद में सेना ने विस्फोटकों से उस घर को ही उड़ा दिया जिससे तीनों आतंकी मारे गए। तीनों आतंकियों में से एक की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय बुरहान वानी के रूप में हुई है तथा दूसरे की सरताज के रूप में।
J&K: One terrorist killed in an ongoing encounter with security personnel in Anantnag (Visuals deferred) pic.twitter.com/BmldBA8XxW
— ANI (@ANI_news) July 8, 2016
बताया जाता है कि सरताज पहले भी हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटा था लेकिन वह फिर से आतंकवादियों के साथ हो लिया था। फिलहाल तीसरे मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। वानी के खिलाफ यह सफल अभियान सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स के टू सेक्टर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बदौलत संभव हो पाया। यह ऑपरेशन साढ़े सात बजे खत्म हो गया।
3 terrorists killed in an encounter with security personnel in Anantnag, J&K (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/yzb8dakK71
— ANI (@ANI_news) July 8, 2016
गौरतलब है कि पिछले कुछ अरसे से सोशल मीडिया पर छाए हुए हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को हिज्ब का पोस्टर ब्याय भी कहा जा रहा था क्योंकि सोशल मीडिया पर छाए उसके वीडियो तथा तस्वीर के कारण कश्मीर के कई स्थानीय युवक आतंकवाद की राह पर चल पड़े थे जो सुरक्षाबलों के लिए खासे चिंता का कारण बने थे । उसके मारे जाने से सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली है। अब दक्षिण कश्मीर में एक लिहाज से हिजबुल मुजाहिदीन की कमर ही टूट गई है।
आतंकियों के साथ गोलाबारी के दौरान बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों को आतंकियों के समर्थकों का भी सामना करना पड़ा था जिन्होंने सुरक्षाबलों पर जबरदस्त पथराव कर उन्हें रोकने की कोशिश की थी। सेना फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान छेड़े हुए है क्योंकि ऐसी खबरें है कि वानी के दूसरे साथी भी आसपास छुपे हो सकते हैं। वानी के मारे जाने के खिलाफ हुर्रियत कांफ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने शनिवार को कश्मीर बंद का ऐलान किया है। सेना हर स्तिथि पर पूरी तरह सर सतर्कता बरतते हुए नजर बनाये हुए है।
Next Story