Begin typing your search...
स्वाति सिंह की एक ललकार में मायावती सिंहासन डोला

लखनऊ
जिस प्रकार दयाशंकर की मायावती पर टिप्पणी के बाद जो भूचाल आया उससे अब बीजेपी को निजात मिलती नजर आ रही है.
एक चेनल पर स्वाती सिंह की सभ्य , तीखी और सधी हुयी दलीले सुनकर लगा कि मायावती को माकूल जबाब देने वाली एक महिला का जन्म हो चूका है. एक पढ़ी लिखी सांस्कारिक महिला का तेवर और अंदाज़ देखा, जिसका परिणाम हुआ कि दिल्ली में मायावती को स्वाती सिंह पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी.
पत्रकारों को मायावती ने
बोलने नही दिया, बार बार गला सूख रहा था उनका. सच मानिये बीजेपी ने दयाशंकर सिंह को खोकर एक मजबूत नेत्री पा ली है बशर्ते स्वाती राजनीति में आएं. बीजेपी को चाहिए कि मायावती के खिलाफ स्वाती सिंह को विधानसभा चुनाव में उतारे , तो शायद मैडम का बुखार उतर जायेगा.लेकिन जिस तरह बैकफुट पर खड़ी बीजेपी को स्वाती के रूप में संजीवनी मिल गई है. निश्चित ही इस घटना से प्रदेश की राजनीती में एक नये दौर का जन्म होगा. राजनीती का धुर्वीकरण होगा.
Next Story