बरेली की युवती का चार साल तक किया शारीरिक शोषण, खाकी फिर हुई शर्मसार

बरेली दानिश खान
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री और पुलिस महानिदेशक की लाख चेतावनियों के बाद भी खाकी वर्दी पहने हुए रक्षक भक्षक बने हुए है। ये आरोप बरेली निवासी एक युवती ने लखीमपुर खीरी में तैनात दरोगा पर अपने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
बरेली की रहने वाली एक युवती राजकुमारी पुत्री बालक राम का आरोप है कि बरेली जनपद के रहने वाले नितिन उर्फ़ मनोज मिश्रा जो वर्तमान समय में उपनिरीक्षक के पद पर लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात हैं। उपनिराक्षक ने प्रेम के झुटे जाल में फंसाकर युवती का चार साल तक शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा। जब जब युवती गर्भवती हुई उसका उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा निजी अस्पताल में गर्भपात कराता रहा और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक रिश्ते बनाता रहा। जब युवती ने शादी का करने को कहा तो साफ इंकार कर जान से मारने की धमकी दी।
बरेली पुलिस ने युवती की कोई नही सुनी पूरा, पुलिस प्रशासन अपने विभाग के अधीनस्थ उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा को बचाने में लग गया। एसएसपी से लेकर डीआईजी तक इस प्रकरण पर चुप्पी साधे हुए है और मामले को रफादफा करने की पूरी कोशिश करने में लग गए। जब युवती को बरेली पुलिस से निराशा मिलने व न्याय नही मिला तो उसने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया मामला सीजीएम बरेली में अभी विचाराधिन है। पुलिस ने अभी तक कोई राहत नही दी है। उलटा बरेली पुलिस युवती और उसके परिजनों सहित झुटे मुक़दमे में फ़साने की धमकी व मुक़दमा वापस लेने कादबाव बना बनाया जा रहा हैं। युवती का कहना है कि मनोज मिश्रा के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी हैं और साथ ही दरोगा की कॉल्स रिकॉर्डिंग भी है जिसमे बच्चा गिराने का जिक्र से लेकर वोह बाते भी जिसको सुनकर कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेगे।