Begin typing your search...
नौकरानी की किडनी निकलवा कर, मालकिन ने किया कुछ ऐसा

नालंदा: सोहसराय थाना क्षेत्र के आसानगर में 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसकी मालकिन ने घरेलू काम दिलाने का प्रलोभन दिया और अपनी बहन के पास पूर्णिया भेज दिया। फिर उसकी दोनों किडनी निकलवाकर पति को ट्रांसप्लांट करा दी।
इसके बाद से नौकरानी गायब है और उसके गरीब मां-बाप उसे ढूंढकर परेशान हैं। करीब तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद पूजा से उन लोगाें ने एक बार भी बात करने या मिलने नहीं दिया।
अंतत: पूजा के माता-पिता पूर्णिया पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि पूजा की किडनी निकाल कर उसके मालिक को लगा दी गई है। इस घटना के बाद से पूजा का भी अता-पता नहीं है।
पीड़ित परिवार ने इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
Next Story