Begin typing your search...

मध्य प्रदेश में बारिश ने ली 35 लोगों की जान, 2487 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त

मध्य प्रदेश में बारिश ने ली 35 लोगों की जान, 2487 मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
भोपाल: मध्य प्रदेश में डेढ़ सप्ताह के दौरान हुई भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ में आ गई है और जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बाढ़ से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ अब भी लापता हैं। मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से 16 जुलाई तक राज्य के 33 जिलों में सामान्य से अधिक, 14 जिलों में सामान्य तथा चार जिलों में कम वर्षा दर्ज की गई।

आंकड़ों के अनुसार, बाढ़ से अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जबलपुर में 7, पन्ना में 6 और भोपाल में 5 मौतों के अलावा विदिशा में 3, सागर में 2 और रायसेन, रीवा, मंडला, टीकमगढ़, सिवनी, दमोह, शाजापुर, सीहोर, आगर, छिंदवाड़ा और अशोकनगर में 1-1 मौतें हो चुकी हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 2,487 मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि 19,283 घरों को ज्यादा बारिश के कारण आंशिक नुकसान पहुंचा है।

राज्य के 51 जिलों में से 23 जिले बाढ़ की जद में हैं, जहां तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। विस्थापित लोगों के लिए 27 राहत शिविर बनाए गए हैं, जिनमें आठ हजार से ज्यादा लोग शरण लिए हुए हैं। बाढ़ से सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल में 8० हजार लोग प्रभावित हुए हैं।
Special Coverage News
Next Story