
Archived
50 दलित परिवारों ने शिवराज सिंह से मांगी इच्छामृत्यु, जाने क्यों
Special Coverage News
26 July 2016 1:00 PM IST

x
मध्य प्रदेश: भोपाल से 100 किमी दूर नसरूल्लागंज में 50 दलित परिवारों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इच्छा मृत्यु की मांग की है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को उज्ज्वला योजना के शुभारंभ करने नसरुल्लागंज पहुंचने पर राष्ट्रीय दलित चेतना मंच के प्रदेश सचिव जसवंत सिंह के नेतृत्व में एक आवेदन सौंपा।
जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार ने 15 साल पहले वर्ष 2002 में एक-एक हेक्टेयर जमीनों के पट्टे दिए थे। लेकिन कब्जा आज तक नहीं दिलाया गया। उनकी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिसकी शिकायत प्रशासन से वह कई बार कर चुके है। लेकिन किसी ने भी सहायता नहीं की।
यह खुलासा सोमवार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक शैलेंद्र पटेल ने शून्यकाल के दौरान नसरुल्लागंज में 50 दलित परिवारों द्वारा इच्छामृत्यु मांगने का मामला उठाया। पटेल ने कहा कि सीहोर जिले का बुदनी मुख्यमंत्री चौहान का विधानसभा क्षेत्र है। इस जमीन पर मुख्यमंत्री से जुड़े और उनके दल के लोगों का कब्जा है।
Next Story