बुरहान बानी मामला में 96 सुरक्षा कर्मी घायल, 8 की मौत

कश्मीर में आज कई स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुईं। हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी की मौत के विरोध में कुलगाम में भीड़ ने पुलिस चौकियों, सुरक्षा बलों और भाजपा कार्यालय पर हमला बोला। झड़पों के दौरान 96 पुलिसकर्मियों घायल हुए हैं। 8 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवकों के समूहों ने अनंतनाग जिले के बांदीपोरा, काजीगुंड और लारनू में पुलिस चौकियों और पुलिस थानों पर पथराव किया।
96 security personnel injured while tackling attacks, 8 killed, mostly in South Kashmir & Anantnag distt: ADGP pic.twitter.com/YPPbkz8U71
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016
झड़पों के दौरान 96 पुलिसकर्मियों घायल हुए हैं। 8 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवकों के समूहों ने अनंतनाग जिले के बांदीपोरा, काजीगुंड और लारनू में पुलिस चौकियों और पुलिस थानों पर पथराव किया। अभी भी स्तिथि सम्मान्य नहीं है, पुरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
UPDATE: 8 killed in protests over killing of Burhan Wani, Hizbul Mujahideen terrorist in Kashmir.
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016