Begin typing your search...
सोनी आत्महत्या मामले में आप कार्यकर्ता सोनीपत से गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता आत्महत्या मामले में आप कार्यकर्ता को सोनीपत से गिरफ्तार किया। सोनी ने पार्टी कार्यकर्ता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। गिरफ्तार शख्स का नाम रमेश भारद्वाज बताया जा रहा है। बता दें कि रमेश पर सोनी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।
इस मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल का भी नाम आया था। सोनी ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल को मामले की जानकारी देने पर उन्होंने सख्त कदम उठाने के बजाय समझौता कर लेने का दबाव बनाया था। मालूम हो कि आप कार्यकर्ता सोनी ने आत्महत्या से पूर्व जो बयान दिया है उसका वीडियो सोशल मीडिया में है।
वहीं, बीजेपी ने इस पूरे घटनाक्रम में आप प्रवक्ता दिलीप पांडेय को गिरफ्तार करने की भी मांग की थी। सोनी की आत्महत्या के बाद से दिल्ली बीजेपी आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है।
बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री आरपी सिंह ने तो ट्विटर पर घटना के बाद जमकर हल्ला बोला था। उन्होंने पूछा था कि क्या पीड़िता की जगह केजरीवाल का कोई अपना करीबी होता, तब भी क्या केजरीवाल उसे यही सलाह देते?
Next Story